बांग्लादेश ने अपने नागरिकों को दी चेतावनी
किसी ने इजराइल जाने की कोशिश की तो मुकदमा चलेगा
ढाका: बांग्लादेश ने चेतावनी दी कि यदि कोई इजराइल जान का प्रयास करता है तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बांग्लादेश ने अब तक इस यहूदी राष्ट्र को मान्यता नहीं दी है. बांग्लादेश में फलस्तीन के राजदूत युसूफ एस वाई रमदान को फलस्तीन के लोगों के वास्ते दवा उत्पाद सौंपने के बाद विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमेन ने संवाददताओं से कहा यदि कोई वहां (इजराइल) जाता है तो उस पर मुकदमा चलाया जाएगा.’’ मंत्री की इस चेतावनी से तीन दिन पहले बांग्लादेश ने पासपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय मानक बनाये रखने के लिए ‘इजराइल छोड़कर सभी देश’ वाला वाक्य हटा दिया था.