CM केजरीवाल का बड़ा फैसला- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन - Update Now News

CM केजरीवाल का बड़ा फैसला- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या चिंताजनक है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अस्पतालों पर काफी दबाव की स्थिति है। वहीं ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी को देखते हुए हालात चिंताजनक हो गए हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को फैसला लिया है कि, दिल्ली में लागू लॉकडाउ को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 19 अप्रैल की रात से लॉकडाउन लगा था जोकि 26 अप्रैल की सुबह सात बजे तक जारी था। वहीं मामलों पर नियंत्रण ना पाते देख केजरीवाल ने इसे और आगे बढ़ाते हुए 3 मई की सुबह तक कर दिया था। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में तीसरी बार दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों का अनियंत्रण होना केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबत बना हुआ है। बीते दिनों इसको लेकर केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से जमकर फटकार मिली थी। बता दें कि मंगलवार को केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन, रेमडेशिविर और दूसरे मेडिकल सप्लाई की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंदौर को दी विकास की अनेक सौगातें भूमिगत होगा मेट्रो का प्रमुख हिस्सा-राज्य सरकार देगी 800–900 करोड़ रुपए इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में रविवार को ब्रिलियेंट कन्वेशन सेंटर में इंदौर के विकास को नई गति देने के लिये महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री […]

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा

Madhya Pradesh : इंदौर विकास कार्यों पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की समीक्षा मेट्रोपॉलिटन सिटी, ट्रैफिक सुधार और बड़े शहरी प्रोजेक्ट्स पर समीक्षा बैठक मेट्रो रूट अंडरग्राउंड ही रहेगा, नाइट लाइफ पॉलिसी के तहत महिलाओं की सुरक्षा पर जोर इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में शहर के प्रमुख विकास कार्यों को लेकर […]