CM केजरीवाल का बड़ा फैसला- दिल्ली में एक हफ्ते के लिए और बढ़ा लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या चिंताजनक है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अस्पतालों पर काफी दबाव की स्थिति है। वहीं ऑक्सीजन, बेड और दवाओं की कमी को देखते हुए हालात चिंताजनक हो गए हैं। ऐसी स्थिति में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को फैसला लिया है कि, दिल्ली में लागू लॉकडाउ को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में 19 अप्रैल की रात से लॉकडाउन लगा था जोकि 26 अप्रैल की सुबह सात बजे तक जारी था। वहीं मामलों पर नियंत्रण ना पाते देख केजरीवाल ने इसे और आगे बढ़ाते हुए 3 मई की सुबह तक कर दिया था। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में तीसरी बार दिल्ली में लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली में लॉकडाउन को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामलों का अनियंत्रण होना केजरीवाल सरकार के लिए मुसीबत बना हुआ है। बीते दिनों इसको लेकर केजरीवाल सरकार को दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से जमकर फटकार मिली थी। बता दें कि मंगलवार को केजरीवाल सरकार को फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से ऑक्सीजन, रेमडेशिविर और दूसरे मेडिकल सप्लाई की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में

  IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 1574 खिलाड़ियों ने किया रजिस्टर IPL Mega Auction : 24 and 25 november in jeddah city of saudi arabia Mumbai: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से […]

Madhya Pradesh: प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी बहू, अचानक पहुंच गई सास, और फिर …

  Madhya Pradesh: प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी बहू, अचानक पहुंच गई सास, और फिर … छतरपुर : मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक युवती अपने प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई। दरअसल, वह अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी, अचानक उसकी सास वहां पहुंच गई। पहले से उसने अपनी […]