Russian vaccine Sputnik V की पहली खेप पहुंची भारत

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। ऐसे में देश को दुनिया के अन्य देशों से भी मदद मिल रही है। गौरतलब है कि, भारत में कोरोना वायरस की वजह से बने हालात को देखते हुए अन्य मित्र देशों की तरफ से भारत को वैक्सीन की सप्लाई हो रही है। इसी क्रम में शनिवार को रूस से Sputnik V की पहली खेप भारत पहुंची है। Sputnik V को लेकर दावा है कि यह वैक्सीन कोरोना के खिलाफ 90 फीसदी तक कामगर है। इस वैक्सीन के भारत आने से देश में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को बल मिलेगा। वहीं केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने के मकसद से केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत में स्पुतनिक V को इमेरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। वहीं भारत में कल तक (30 अप्रैल) कोरोनावायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ। बात करें तो देश में कोरोना के मामलों की तो पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 4,01,993 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,523 लोगों ने अपनी जान गवाई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) श्रावण की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटिया प्रमुख प्रमुख स्थानों पर लगा दी गई है प्रथम सोमवार दर्शन पार्किंग घाट के अलावा स्वास्थ्य […]

मराठी विवाद पर आर.माधवन का बयान

मराठी विवाद पर आर.माधवन का बयान कहा- मुझे भाषा की वजह से कभी कोई तकलीफ नहीं हुई, मैंने मराठी सीखी, मैं तमिल-हिंदी बोलता हूं UNN: एक्टर आर.माधवन ने हाल ही में महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर बयान दिया है। आर. माधवन एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका जन्म बिहार में हुआ, पढ़ाई महाराष्ट्र से […]