बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और BJP नेता सुशील कुमार मोदी का निधन

 

नई दिल्ली : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का सोमवार देर रात निधन हो गया। वह लंबे समय से गले में कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। सुशील मोदी का दिल्ली AIIMS में इलाज चल रहा था। सुशील मोदी ने पिछले महीने ही सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से गले के कैंसर होने का खुलासा किया था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, “पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। PM मोदी को सब कुछ बता दिया है, देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं सुशील मोदी
सुशील मोदी बिहार की राजनीति में बड़ा नाम है। राज्य में उन्हें बीजेपी का बड़ा नेता माना जाता है। बीजेपी नेता सुशील मोदी लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा और विधान परिषद चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं। हालांकि इस साल उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया। उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनाव में भागलपुर से जीत हासिल की थी, लेकिन बिहार में नीतीश के साथ सरकार बनाने के बाद उन्होंने संसद से इस्तीफा दे दिया था और फिर 2005 से 2013 तक बिहार सरकार में लगातार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री बने रहे। उसके बाद नीतीश आरजेडी के साथ चले गए तो वह विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष भी बने। उसके बाद जब नीतीश कुमार ने एनडीए में वापसी की तो एक बार फिर वह डिप्टी सीएम बने।

राज्यसभा का कार्यकाल भी हो चुका खत्म
कई बार ऐसे हालात बने कि कहा जाने लगा सुशील मोदी को बीजेपी ने साइडलाइन कर दिया है। साल 2020 में रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट से सुशील मोदी को राज्यसभा भेज दिया गया था। हालांकि राज्यसभा में उनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है और उन्हें दोबारा राज्यसभा नहीं भेजा गया।

छात्रनेता से शुरू किया था राजनीतिक सफर
सुशील मोदी ने अपना राजनैतिक करियर पटना यूनिवर्सिटी से छात्र नेता के रूप में शुरू किया था। उसके बाद 1973 में वह पीयू छात्रसंघ महासचिव बने। उन्होंने 1974 में बिहार छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था। जेपी आंदोलन और आपातकाल के दौरान उन्हें पांच बार गिरफ्तार किया गया। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में MISA की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी थी, जिसके बाद MISA की धारा 9 को असंवैधानिक करार दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) श्रावण की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटिया प्रमुख प्रमुख स्थानों पर लगा दी गई है प्रथम सोमवार दर्शन पार्किंग घाट के अलावा स्वास्थ्य […]

मराठी विवाद पर आर.माधवन का बयान

मराठी विवाद पर आर.माधवन का बयान कहा- मुझे भाषा की वजह से कभी कोई तकलीफ नहीं हुई, मैंने मराठी सीखी, मैं तमिल-हिंदी बोलता हूं UNN: एक्टर आर.माधवन ने हाल ही में महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर बयान दिया है। आर. माधवन एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका जन्म बिहार में हुआ, पढ़ाई महाराष्ट्र से […]