मैं हीरो बोल रहा हूँ – अर्सलान गोनी अपने किरदार लाला से मशहूर हो रहे है..

 

Mumbai: “मैं हीरो बोल रहा हूँ” सीरीज के अभिनेता अर्सलान गोनी अपने किरदार लाला से मशहूर हो रहे है साथ ही सोशल मीडिया पर उनके किरदार लाला के कई मिम्स वायरल हो रहे है। आपको बता दे की अर्सलान गोनी २०१७ में रिलीज़ हुई फिल्म “जिआ और जिया” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था जिसमे वो कल्कि कोचलिन और ऋचा चड्ढा के अपोजिट नज़र आये थे। अर्सलान गोनी “मैं हीरो बोल रहा हूँ” सीरीज में एक रियल लाइफ गैंगस्टर लाला के भूमिका में नज़र आ रहे है, जहाँ पर उनका किरदार लाला सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है। सोशल मीडिया मिम्स पेज पर अर्सलान गोनी के कई मज़ाकिया अंदाज़ में सीरीज से ली गयी तस्वीर को एडिट कर लोग खूब मस्ती कर रहे है। साथ ही आपको बता दे की अर्सलान गोनी का किरदार लाला को समक्षकों द्वारा ख़फ़ी पसंद किया जा रहा है।
तो वही अगर काम की बात करे तो अर्सलान गोनी एक मंझे हुए कलाकारों में से एक है जिन्होंने एक्टिंग से पहले प्रोडक्शन में बटोर राइटर और डायरेक्शन में भी काम किया है जिसकी वजहें से उनकी फिल्मों और किरदार को अपना ने की समाज ख़फ़ी अच्छी है, अर्सलान बहुत ही जल्द एक और प्रोजेक्ट में नज़र आने वाले है जिसकी घोषणा बहुत ही जल्द करने वाले है

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Netflix : हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

  Netflix : हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) की जिंदगी पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ का ट्रेलर हुआ रिलीज Mumbai: हनी सिंह, जिनके गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं, अब अपनी असल जिंदगी की कहानी लेकर आ रहे हैं। ‘यो यो हनी सिंह फेमस’ नामक डॉक्यूमेंट्री […]