ये लम्हा जो ठहरा है …ये सुबह फिर आएगी ये शामें फिर आएंगी .. सुनिए ये गाना..
UNN@ कोरोना , लॉकडाउन..लोग घरों में बंद हैं और सब कुछ जैसे रुका हुआ है. मगर ये सुबह फिर आएगी ये शामें फिर आएंगी … किसी की नज़दीकियां को महसूस करना आसान सा लगता है मगर उस एहसास को बयां करने में अक्सर लफ़्ज़ों की कमी पड़ जाती है और तब आपकी नज़रें लफ़्ज़ों के खूबसूरत नजदीकियां को ढूंढ़ती हैं. चाय की चुस्कियां के साथ सुनिए यह खूबसूरत गाना…
Song: Phir Kabhi
Singer: Arijit Singh
Lyrics: Manoj Muntashir
Music: Amaal Mallik