साइप्रस में PM मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति निकोस ने किया रिसीव

साइप्रस में PM मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति निकोस ने किया रिसीव

He was received with ceremonial honours by the President of Cyprus, Nikos Christodoulides. PM Modi’s two-day visit to Cyprus, from June 15–16, comes at the invitation of President Christodoulides.

PM Modi Cyprus visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंचे। यह यात्रा कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है, खासकर पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर। रविवार शाम को प्रधानमंत्री मोदी जब साइप्रस पहुंचे, तो वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स स्वयं उनका स्वागत करने के लिए पर मौजूद थे, जो दोनों देशों के बीच मजबूत संबंधों का प्रतीक है। पीएम मोदी ने इस गर्मजोशी भरे स्वागत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “साइप्रस पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर मेरा स्वागत करने के विशेष सम्मान के लिए साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स का आभार। यह यात्रा भारत-साइप्रस संबंधों को महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दशकों से अधिक समय में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी ‘एक्स’ पर साझा मूल्यों और आकांक्षाओं पर आधारित भारत-साइप्रस साझेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस दोनों ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया, जो दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाता है। जायसवाल ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए व्यापक चर्चा होगी।
साइप्रस के राष्ट्रपति ने कहा
साइप्रस के राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को “ऐतिहासिक” और “रणनीतिक साझेदारी में एक नया अध्याय, जिसकी कोई सीमा नहीं है” बताया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस में आपका स्वागत है। यहां, यूरोपीय संघ (ईयू) की दक्षिण-पूर्वी सीमा और भूमध्य सागर के प्रवेश द्वार पर आपका स्वागत है। हम साथ मिलकर आगे बढ़ने, बदलाव लाने और अधिक समृद्ध होने का वादा करते हैं।”
भारतीय प्रवासियों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत
होटल पहुंचने पर, प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय प्रवासियों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया। मोदी ने भारतीय समुदाय को उनके स्नेह के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत साइप्रस के साथ संबंधों को गहरा करने के लिए काम करता रहेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) श्रावण की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटिया प्रमुख प्रमुख स्थानों पर लगा दी गई है प्रथम सोमवार दर्शन पार्किंग घाट के अलावा स्वास्थ्य […]

मराठी विवाद पर आर.माधवन का बयान

मराठी विवाद पर आर.माधवन का बयान कहा- मुझे भाषा की वजह से कभी कोई तकलीफ नहीं हुई, मैंने मराठी सीखी, मैं तमिल-हिंदी बोलता हूं UNN: एक्टर आर.माधवन ने हाल ही में महाराष्ट्र में चल रहे भाषा विवाद पर बयान दिया है। आर. माधवन एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका जन्म बिहार में हुआ, पढ़ाई महाराष्ट्र से […]