देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, पुणे पुल हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख
देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, पुणे पुल हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 5 लाख
पुणे : कई पर्यटक और स्थानीय लोग भारी बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए इकट्ठा हुए थे.महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना एक जर्जर और पुराना पुल अचानक से ढह गया, जिसमें कई पर्यटक बह गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत, घायलों का इलाज जारी है।
Pune Bridge Collapse : महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। टूरिस्ट प्लेस में घूमने आए पर्यटक इंद्रायणी नदी में बह गए, क्योंकि एक पुराना और जर्जर पुल ढह गया। इस हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए सरकार ने मुआवजा का ऐलान किया है। महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना एक जर्जर और पुराना पुल अचानक से ढह गया, जिसमें कई पर्यटक बह गए। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और घायलों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस की सरकार ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना को लेकर महाराष्ट्र सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार पुणे जिले के तालेगांव के पास इंद्रायणी नदी पर पुल ढहने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। साथ ही फडणवीस सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगी।