PM Narendra Modi Files Nomination : PM नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन

PM Narendra Modi Files Nomination : PM नरेंद्र मोदी ने दाखिल किया नामांकन

https://twitter.com/i/status/1790269293382516924

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी लोकसभा सीट वाराणसी से नामांकन दाखिल किया। मोदी ने नामांकन से पहले कहा कि मेरी मां की मौत के बाद गंगा मइया ने मुझे गोद ले लिया है। इस मौके पर उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके प्रस्तावक गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, चिराग पासवान समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने नामांकन दाखिल करने से पहले गंगा सप्तमी के अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की पूजा की। इसके बाद क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। यहां से काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के मंदिर जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना की।
प्रधानमंत्री मोदी ने नामांकन से पहले सोशल मीडिया पर लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है। बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इससे पहले कल यानी सोमवार शाम को प्रधानमंत्री ने काशी में भव्य रोड शो के माध्यम से जनता के बीच पहुंचे। इतना ही नहीं कल उन्होंने भगवान विश्वनाथ के भी दर्शन कर पूजा अर्चना की।
पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन का सौभाग्य मिला। दिनभर देश के अलग-अलग हिस्सों के कार्यक्रमों और काशी के रोड शो के बाद यहां आकर एक नई ऊर्जा का अनुभव हुआ। इस अवसर पर बाबा विश्वनाथ से अपने 140 करोड़ परिवारजनों के लिए सुख-समृद्धि और कल्याण का आशीर्वाद मांगा।

https://twitter.com/i/status/1790269084812398711

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के परिसर में एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में राज्य […]

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय चैंपियन सिंगापुर । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। उनकी उम्र महज 18 साल है। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने को 14वें […]