श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी लिमिटेड का आईपीओ 4 नंबर से शुरू होगा
श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी लिमिटेड का आईपीओ 4 नंबर से शुरू होगा
Mumbai: मुंबई के सहारा स्टार होटल मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक जितेंद्र कक्कड ने कहा कि यह आईपीओ कंपनी की यात्रा मे मील का पत्थर साबित होगा जो भारतीय एफएमसीजी में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक बनने का हमारा ठोस कदम होगा | ‘शेठजी’ ब्रांड के तहत 22 राज्यो और 25 निर्यात बाजारों में संचालन करते हुए , हमने राजकोट के पास स्वचालित मसाला और मल्टीग्रेन यूनिट्स 5,000 एमटी की कोल्ड स्टोरेज सुविधा , और गलूटेन- फ्री, हाई – फाइबर आटे एवं रेडी – टू यूज मसाला मिक्स जैसे गर्म मसाला , पाव भाजी मसाला और सांभर मसाला के लांच के माध्यम से अपनी क्षमताओं को और मजबूत किया हैं जो नवाचार और गुणवत्ता के प्रति हमारी प्रतिबद्घता को दर्शाता है | आईपीओ से प्राप्त धनराशि हमारे उत्पादन दक्षता , ऊर्जा स्थिरता और आपूर्ति श्रंखला क्षमताओं को मजबूती मिलेगा जिससे हम अपने संचालन का विस्तार कर सकेंगे, उत्पाद पोर्टफोलियो को बढा सकेंगे और उपभोक्ताओं की बदलती आवश्यकताओं को पूरा कर पाएंगें |
