विनोद कांबली की मदद के लिए सामने आए पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान, रखी ये शर्त

 

विनोद कांबली की मदद के लिए सामने आए पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान, रखी ये शर्त

UNN: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों काफी खराब समय से गुजर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कभी करोड़ों के मालिक रहने वाले कांबली आज पैसों के लिए भी मोहताज हैं। सोशल मीडिया पर भी कांबली के कई वीडियो सामने आ चुके हैं जिसमें उनकी हालत काफी खराब दिखाई दे रही है। कांबली की ये हालत देखकर हर कोई परेशान भी दिख रहा है। खुद सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज ने उनकी मदद की बात कही है। वहीं अब साल 1983 विश्व कप विजेता टीम इंडिया के कप्तान रहे कपिल देव ने विनोद कांबली की मदद की बात कही है, लेकिन इसको लेकर कपिल देव ने एक शर्त भी रखी है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि, “हम सभी को उसका समर्थन करने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन हमसे ज्यादा उसे खुद का समर्थन करना होगा। अगर कोई व्यक्ति खुद का ख्याल नहीं रख सकता तो हम उसका ख्याल नहीं रख सकते। हमने जो देखा है, उससे सभी क्रिकेटर बहुत दुखी हैं। मैं चाहता हूं कि उसके सबसे करीबी दोस्त उसकी मदद करें, ताकि वह खुद का ख्याल रख सके और रिहैब में वापस जा सके। लोगों को यह बीमारी होती है, लेकिन आपको रिहैब में वापस जाना ही पड़ता है और हम सभी उसका समर्थन करेंगे।”
विनोद कांबली की मौजूदा हालत को देखकर हर कोई चिंतित है। उनकी हालत ऐसी है कि वे खुद के सहारे से सही से चल भी नहीं पाते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने कहा था कि, साल 1983 की टीम उनकी मदद करना चाहती है। हम चाहते हैं कि वे फिर से अपने पैरों पर खड़े हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित पर फैसला कर सकती है बीसीसीआई

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित पर फैसला कर सकती है बीसीसीआई मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य का फैसला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद होगा। इसका कारण है कि चयनकर्ता 2027 एकदिवसीय विश्वकप और टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए अपनी योजनाएं बना रहे हैं। वे दोनों प्रारूपों में एक स्थायी […]

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त -शुभमन ने 87 रन बनाए, अक्षर-श्रेयस की फिफ्टी; जडेजा-हर्षित ने 3-3 विकेट लिए नागपुर । शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए मुकाबले में 4 विकेट […]