West Bengal Election 2021: नंदीग्राम सीट से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी 1957 वोटों से ममता को हराया
नई दिल्ली। नंदीग्राम सीट जो यहां की सबसे वीआईपी सीट मानी जा रही थी वहां पर ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा है। बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी 1957 वोटों से ममता को हराया है। इसको लेकर ममता ने भी हार स्वीकार कर ली है और उन्होंने कहा कि नंदीग्राम को भूल जाइए । बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी 1622 वोटों से ममता को हराया है। इसको लेकर ममता ने भी हार स्वीकार कर ली है और उन्होंने कहा कि नंदीग्राम को भूल जाइए पूरे पश्चिम बंगाल के नतीजों पर नजर दीजिए देखिए कैसी प्रचंड जीत पार्टी को मिली है। ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में 1957 वोटों से चुनाव हारने के बाद कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो। नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और बीजेपी चुनाव हार गई। वहीं ममता बनर्जी ने बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की जीत के बाद कहा कि कोरोना की वजह से बड़ा शपथ ग्रहण समारोह नहीं करेंगे। बंगाल के लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन मिलनी चाहिए। मैंने 221 सीट जीतने का टारगेट रखा था। जय बांग्ला और खेला होले स्लोगन से बहुत फायदा हुआ। साथ ही ममता बनर्जी ने सभी से विजय जुलूस ना निकालने की अपील की है। कोरोना के खत्म होने के बाद विजय जूलूस निकाला जाएगा। ममता बनर्जी ने जीत के बाद चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी के प्रवक्ता की तरह काम किया। बंगाल ने आज देश को बचाया है।