विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया

 

विमेंस टी20 वर्ल्डकप-न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से हराया

दुबई : भारत को विमेंस टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में 58 रन से हराया। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 161 रन का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 19 ओवर में 102 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत का दूसरा मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम इस हार के बाद ग्रुप-ए की पॉइट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत के बाद टॉप पर है। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है। भारत के सभी बैटर्स फेल रहे भारत की शुरुआत इस मैच में कुछ खास नहीं हुई। टीम ने पहले बॉलिंग और फील्डिंग में गलतियां की। इसके बाद पूरी बैटिंग लाइन-अप ही फेल रही। शेफाली वर्मा को ईडन कार्सन ने दूसरे ही ओवर में आउट कर दिया। वे सिर्फ 2 रन बना सकीं। कार्सन ने ही स्मृति मंधाना को भी आउट किया। मंधाना 12 रन बना सकीं। इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज 13, दीप्ति शर्मा 13, मंधाना 12,ऋचा घोष 12, पूजा वस्त्राकर 8, श्रेयंका पाटिल 7 और आशा शोभना 6 रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड के लिए रोजमेरी मैयर ने 4 विकेट झटके। ली ताहुहु ने 3, एडेन कार्सन ने 2 और अमेलिया कर ने 1 विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी हुई लॉन्च UNN: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस बार 8 टीमें टूर्नामेंट में भाग लेंगी। भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल यानी दुबई में खेलने हैं। टूर्नामेंट की […]

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित पर फैसला कर सकती है बीसीसीआई

चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद रोहित पर फैसला कर सकती है बीसीसीआई मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के भविष्य का फैसला आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद होगा। इसका कारण है कि चयनकर्ता 2027 एकदिवसीय विश्वकप और टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए अपनी योजनाएं बना रहे हैं। वे दोनों प्रारूपों में एक स्थायी […]