Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में वन समितियों का सम्मेलन 9 अक्टूबर को

 

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में वन समितियों का सम्मेलन 9 अक्टूबर को

57 करोड़ 42 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन करेंगे

Dedication and Bhoomi Pujan of development works worth 57 crore 42 lakhs

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में श्योपुर जिले की तहसील वीरपुर मुख्यालय स्थित कृषि उपज मण्डी परिसर में संयुक्त वन प्रबंधन समितियों का जागरूकता सम्मेलन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 18 करोड़ 94 लाख रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 38 करोड़ 48 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा वन समिति के सदस्यों के बच्चों को स्कूल बैग का वितरण भी किया जायेगा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष विधानसभा श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश शुक्ला, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा, मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सहरिया अभिकरण राज्य मंत्री दर्जा श्री सीताराम आदिवासी और आम नागरिक उपस्थित रहेंगे।
इन विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
शासकीय महाविद्यालय ढोढर लागत 4 करोड़ 34 लाख, एसडीएम कार्यालय कराहल लागत एक करोड़ 31 लाख, जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेसईपुरा में 10 अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य लागत 3 करोड़ 78 लाख, तहसील वीरपुर में नल-जल योजना लागत 5 करोड़ 39 लाख, ग्राम बड़गाँव नल-जल योजना लागत एक करोड़ 82 लाख, ग्राम आसीदा नल-जल योजना लागत एक करोड़ 30 लाख और ग्राम कुडायथा नल-जल योजना लागत एक करोड़ 30 लाख के विकास कार्य शामिल हैं।
विकास कार्यों का होगा भूमि-पूजन
पीएम जन-मन योजना में श्योपुर विकासखण्ड के 6 ग्रामों में मल्टीपर्पस सेंटर निर्माण लागत 3 करोड़ 60 लाख, विजयपुर एवं कराहल विकासखण्ड क्षेत्र के 18 ग्रामों में मल्टीपर्पस सेंटर का निर्माण कार्य लागत 10 करोड़ 80 लाख और तहसील विजयपुर में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन निर्माण कार्य लागत 24 करोड़ 8 लाख रुपये के कार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

यातायात सुधार और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

  यातायात सुधार और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही पार्किंग की जगह अन्य गतिविधि संचालित करने पर 8 भवन सील इंदौर – कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर में यातायात सुधार और पार्किंग की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। इसी […]

US: Americans4Hindus extends heartfelt congratulations to President-Elect Donald Trump on his successful election victory

  US: Americans4Hindus extends heartfelt congratulations to President-Elect Donald Trump on his successful election victory We are eager to expand the Hindu, Buddhist, Sikh, and Jain American Congressional Caucus, further strengthening our engagement in American democracy through the lens of Hindu values. We’re excited to continue our mission to empower democracy with Hindu principles and […]