MP-Indore: मप्र कबड्डी संघ की वचुर्भल बैठक में जोशी अध्यक्ष , चौहान सचिव मनोनित - Update Now News

MP-Indore: मप्र कबड्डी संघ की वचुर्भल बैठक में जोशी अध्यक्ष , चौहान सचिव मनोनित

 

इंदौर : मप्र अमेच्योर कबड्डी संघ की वचुर्भल बैठक में श्री दीपक जोशी को कार्यवाहक अध्यक्ष ओर श्री मोहन चौहान को कार्यवाहक सचिव मनोनित किया गया । बैठक में प्रदेश की सभी ईकाइयो के अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थे । इसके पूर्व संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश जोशी सचिव श्री कृष्ण लक्कड़ , घन्श्याम चौधरी , रामचन्द्र पांडे , वीके दुबे , संजय गौड़ , संजय पुरोहित के देहावसान पर श्रद्धांजलि दी गई । संगठन से जुड़े बृजेश बागोरा ने बताया कि कार्यवाहक अध्यक्ष श्री जोशी ने सचिव पद पर कार्यवाहक सचिव बनाए जाने का प्रस्ताव रखा जिस पर ग्वालियर के जे.एम परमार द्वारा श्री चौहान का नाम प्रस्तावित किया गया । जिसका समर्थन रविन्द्र यादव उज्जैन , रामजीवन गोधरा हरदा , शानू यादव जबलपुर , गोकुल जाट बुरहानपुर ने किया समर्थन किया । बैठक में सदस्यो ने तय किया कि आगामी चुनाव संपन्न नही होने तक श्री जोशी निरंतर कार्यवाहक अध्यक्ष बने रहेंगे । इसका समर्थन गोपाल व्यास उज्जैन , रमेश दीक्षित बालाघाट , मनीष रजक जबलपु , दर्शना वाकड़े रीवा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में नए चैंपियंस के उभरने से उमड़ पड़े जज़्बात

28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप में नए चैंपियंस के उभरने से उमड़ पड़े जज़्बात कोयंबटूर : 28वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का समापन रविवार को कारी मोटर स्पीडवे पर एक्शन से भरपूर रेसों के साथ हुआ, जहाँ जज़्बातों का सैलाब उमड़ पड़ा और कई कैटेगरी में नए चैंपियन सामने आए। ब्लू […]

इंदौर में उठे दक्षिण के जायकों की खुशबू, 23 नवंबर तक चलेगा साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल

     Sheraton Grand Palace Indore  इंदौर में उठे दक्षिण के जायकों की खुशबू, 23 नवंबर तक चलेगा साउथ इंडियन फूड फेस्टिवल The aroma of authentic South Indian cuisine is spreading in Indore. South Indian Food Festival will continue at Sheraton Grand Palace until 23 November. इंदौर । देश की फूड कैपिटल के नाम से […]