Madhya Pradesh : अपने जन्मदिन के मौके पर CM शिवराज ने दी सौगात, शुरू की खास योजना

 

अपने जन्मदिन के मौके पर CM शिवराज ने दी सौगात, शुरू की खास योजना

Bhopal :  मामा के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ( CM Shivraj )ने अपने जम्मदिन के मौके पर महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने बेटियों के हित के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना’ की शुरुआत की है। बता दें कि भोपाल के जूबंरी मैदान में एक कार्यक्रम के दौरान एक लाख महिलाओं की मौजूदगी में सीएम शिवराज ने इस योजना का आगाज किया है। इस योजना का मुख्य ध्येय महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त करना है। वहीं, इसके इतर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने एक गीत और लघु फिल्म का भी शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने एक ब्रोशर का भी विमोचन किया। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर यह योजना कैसे महिलाओं को हित पहुंचाने की दिशा में कारगर साबित हो सकती है।
दरअसल, इस योजना के तहत प्रदेश की 23 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु की महिलाओं के खाते में 1 हजार रुपए अतरिक्त दिए जाएंगे। इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं को 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन करना होगा। जिसके बाद शासन की तरफ से सभी आवेदनकर्ताओं की पृष्ठभूमि की पड़ताल की जाएगी और यह पता लगाया जाएगा कि आवदेनकर्ता योजना का लाभ उठाने के लिए पात्र हैं या नहीं। अगर आवेदनकर्ता योजना का लाभ उठाने के पात्र होंगे, तो शासन की तरफ से आगे की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके अलावा अंतिम आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 1 से 15 मई तक निर्धारित की गई है। वहीं, आपत्तियों का निराकरण 16 से 30 मई तक किया जायेगा। पात्र हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी। लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून से राशि का अंतरण प्रारंभ होगा। प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे जमा होंगे। इसके अलावा जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पौधारोपण भी किया है।
इस संदर्भ में उन्होंने ट्वीट भी किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए, जनता के कल्याण के लिए, दरिद्र नारायण की सेवा के लिए, एक समृद्ध एवं विकसित मध्यप्रदेश के निर्माण के लिए… राजनीति मेरे लिए प्रोफेशन नहीं मिशन है! जनता के जीवन में आनंद और प्रसन्नता किस तरह आए, इसका प्रयास निरंतर चल रहा है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दूसरा ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है कि जन्मदिन मेरे लिए संकल्प दिवस भी है और मैंने प्रदेश से अपील की थी कि जन्मदिन भी काम करके ही मनाया जाना चाहिए। मुझे अत्यंत प्रसन्नता है कि आज मेरे जन्मदिन के दिन मैंने सीएम हाउस परिवार के सभी भाई बहनों के साथ, जो अनेकों वर्षों से दिन-रात मेरे साथ रहते हैं, यह वृक्षारोपण किया है। बहरहाल, बतौर पाठक आपका मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस स्कीम पर क्या कुछ कहना है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) को गिरफ्तारी से राहत नहीं, दिल्ली हाइकोर्ट ने ईडी को दिया नोटिस, 2 अप्रैल तक मांगा जवाब

  अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) को गिरफ्तारी से राहत नहीं, दिल्ली हाइकोर्ट ने ईडी को दिया नोटिस, 2 अप्रैल तक मांगा जवाब, 3 को होगी अगली सुनवाई नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाले में ईडी की गिरफ्तारी और राउज एवेन्यू कोर्ट के रिमांड के फैसले को चुनौती देने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका […]

Lok Sabha Election 2024 : indore madhya pradesh – भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न

  भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा की लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न बूथ स्तर पर महिला मोर्चा को संपर्क कर बढ़ाना है वोट प्रतिशत – श्री गौरव रणदिवे प्रत्येक बूथ पर एक महिला मोर्चा कार्यकर्ता को प्रभारी बनाए महिला मोर्चा-श्री शंकर लालवानी इंदौर । जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर […]