‘आमी डाकिनी’ में अपने किरदार के लिए राची शर्मा ने ली ‘स्त्री’ की श्रद्धा कपूर से प्रेरणा

‘आमी डाकिनी’ में अपने किरदार के लिए राची शर्मा ने ली ‘स्त्री’ की श्रद्धा कपूर से प्रेरणा

Mumbai: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का बहुप्रतीक्षित शो ‘आमी डाकिनी’ अपने रोमांचक और रहस्यपूर्ण कथानक से दर्शकों को बांधे रखने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोलकाता की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो, चैनल की प्रतिष्ठित हॉरर सीरीज़ ‘आहट’ के बाद फिर से डरावनी कहानी कहने की शैली में वापसी कर रहा है। इस शो में हितेश भारद्वाज आयान के रूप में, शीन दास डाकिनी के रूप में और राची शर्मा मीरा की भूमिका में नजर आएंगे।
मीरा जैसे जटिल किरदार में उतरने के अनुभव को साझा करते हुए राची शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस भूमिका के लिए ‘स्त्री’ में श्रद्धा कपूर के अभिनय से प्रेरणा ली। वे कहती हैं, “जब मैंने ‘स्त्री’ में श्रद्धा को देखा, तो मैं निश्चित रूप से मंत्रमुग्ध हो गई थी—उनके किरदार में एक रहस्य था, जो शांत लेकिन गहराई से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ महसूस हुआ। वह परफॉर्मेंस मेरे जहन में बनी रही। लेकिन जब बात मीरा की आई, तो मैंने उस भावना से जुड़ाव महसूस किया, फिर भी मुझे समझ आया कि मीरा का भावनात्मक संसार अलग है। श्रद्धा की अभिव्यक्तियाँ, उनकी खामोशियां, उनका रिदम—वो प्रेरणादायक थे, लेकिन मीरा को एक अलग तरह की तीव्रता की ज़रूरत थी। मैंने उनके संयम और शांति से जरूर सीखा, लेकिन मीरा के किरदार को निभाने के लिए मुझे और अधिक साहसी, कच्चा और दर्द व शक्ति से जुड़ा दृष्टिकोण अपनाना पड़ा। तो हां, मैंने उन्हें एक शुरुआती संदर्भ के रूप में लिया, लेकिन उसके बाद मुझे मीरा की अपनी अनोखी भावनात्मक लय खोजनी पड़ी।” ‘आमी डाकिनी’ देखिए 23 जून से, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 8:00 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनीलिव पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

KBC 17 प्रोमो: जहां अकल है, वहां अकड़ है… कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 17 ) 11 अगस्त से

KBC 17 प्रोमो: जहां अकल है, वहां अकड़ है… कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 17 ) 11 अगस्त से Kaun Banega Crorepati 11 August se, Sony Entertainment Television aur Sony LIV par. Mumbai: बेस्ड क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 17 ) एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ भव्य वापसी के लिए तैयार है। […]

‘Battle of Galwan’- ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए तैयार हो रहे हैं सलमान खान.. देखें वीडियो क्लिप

‘Battle of Galwan’- ‘बैटल ऑफ गलवान’ के लिए तैयार हो रहे हैं सलमान खान.. देखें वीडियो क्लिप   Mumbai: बॉक्स ऑफिस star सलमान खान के फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वह अगली बार क्या लेकर आ रहे हैं, वहीं सलमान इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान (‘Battle of Galwan’) […]