Anant Chaturdashi Celebration Indore 2024 : इंदौर में परंपरागत रूप से निकलने वाली झिलमिलाती झांकियों का कारवां
Anant Chaturdashi Celebration Indore 2024 : इंदौर में परंपरागत रूप से निकलने वाली झिलमिलाती झांकियों का कारवां
इंदौर – इंदौर का प्रसिद्ध गणेश विसर्जन चल समारोह शुरू हो गया है. चल समारोह का ये 101 वां साल है. चल समारोह में आकर्षक झांकियों के साथ अखाड़ों के करतब भी . सबसे पहले खजराना गणेश मंदिर की झांकी निकली. इंदौर में 1924 से शुरू हुई थी झाँकी निकालने की परंपरा. इंदौर की सड़कों पर रातभर निकलेंगी झिलमिलाती झांकियां. ये समारोह अपने गौरवशाली इतिहास के लिए केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी प्रसिद्ध है. अपनी इन्हीं ऐतिहासिक परंपराओं को बनाए रखते हुए इंदौर में इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी चल समारोह 2024 का आयोजन किया है. समारोह के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने जोरदार तैयारी है.
ये झांकियां शामिल
पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी खजराना गणेश मंदिर, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, होप टेक्सटाइल (भण्डारी मिल), कल्याण मिल, मालवा मिल, हुकुमचंद मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी, जय हरसिद्धी माँ सेवा समिति, श्री शास्त्री कार्नर नवयुवक मंडल की झांकियां इंदौर शहर को रोशन करते हुए निकल रही हैं. सभी झांकियां अपने अखाड़ों के साथ चल समारोह में शामिल हैं.
कलेक्टर श्री आशीष सिंह की सख्ती का दिखा असर– पूरे झांकी मार्ग पर कहीं नहीं बजी पुंगी
हर वर्ष रंग पंचमी की गैर और अनंत चतुर्दशी के चल समारोह के दौरान हुड़दंगबाजियों द्वारा बजाई जाने वाली पुंगी परेशानी का सबब बनती जा रही थी.. मनचलों और हुड़दंगबाजियों द्वारा समूह में पुंगी बजाकर लोगों को परेशान किया जाता था और इसके साथ ही छेड़छाड़ की भी घटनाएं होती थी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस पर सख्त ऐतराज लिया और अनंत चतुर्दशी के लिए बुलाई गई बैठक में पुलिस अधिकारियों जिला प्रशासन नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट चेता दिया था कि इस बार पुंगी बजाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। कलेक्टर की सख्ती का असर आज पूरे झांकी मार्ग पर दिखाई दिया। हालांकि सड़क पर लगने वाली दुकानों पर पुंगी जरूर दिखाई दी लेकिन बिकी नही न ही कोई भी पुंगी बजाते हुए दिखाई दिया। लोगों ने इससे राहत की सांस ली और कलेक्टर को धन्यवाद दिया।
गुंडों” की भी ”झांकी”… मंच पर ही चलने लगे लात-घूंसे..!
इंदौर में निकल रहे अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में असामाजिक तत्वों की भी झांकी देखने को मिल गई… सामने आए वीडियो के मुताबिक जेल रोड के नॉवेल्टी मार्केट के पास लगे मंच पर किसी बात को लेकर विवाद हो गया… इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले और जमकर मारपीट हुई, वहीं मंच को भी तोड़ दिया गया..!