#MyGhuspaithiyaStory : 9 अगस्त को फिल्म ‘घुसपैठिया’ रिलीज

 

9 अगस्त को फिल्म ‘घुसपैठिया’ रिलीज – #MyGhuspaithiyaStory 

Mumbai: 9 अगस्त को फिल्म ‘घुसपैठिया’ रिलीज हो रही है. सुसि गणेशन डायरेक्टेड इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह, उर्वशी रौतेला, और अक्षय ओबेरॉय प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। साइबर क्राइम से जुड़ी इस फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने #MyGhuspaithiyaStory के तहत लोगों को उनकी साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाओं को मंच दिया. ऐसे में 15 बड़ी और दर्दनाक घटनाएं सामने आईं। साइबर अपराध की बढ़ती समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाने के एक जोरदार प्रयास में, हाल ही में एक इवेंट में 15 साहसी सर्वाइवर्स ने अपने दर्दनाक अनुभव साझा किए. इन व्यक्तियों ने साइबर खतरों, अपराधों और फोन टैपिंग की अपनी गहरी कहानियाँ साझा कीं, और बताया कि इन हमलों ने उनके जीवन पर कितना गहरा प्रभाव डाला है। इस इवेंट को एक अद्वितीय पहल के रूप में सराहा गया, जिसने सर्वाइवर्स को अपनी संघर्षों और विजय की कहानियों को साझा करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया। ‘घुसपैठिया’ की मास्टरमाइंड डायरेक्टर सुसि गणेशन और निर्माता मंजरी सुसि गणेशन ने इस इवेंट में हिस्सा लिया और इन साहसी व्यक्तियों का समर्थन किया, उनकी हिम्मत बढ़ाई। पीड़ितों ने साइबरबुलिंग और अपराधों के जाल में फंसने के अपने वास्तविक अनुभव साझा किए। एक महिला ने कहा, “मुझे एक बहुत प्रसिद्ध कंपनी में बेहतर नौकरी के अवसर के लिए पैसे देने को कहा गया। उन्होंने एक खास पद के लिए एक निश्चित राशि मांगी, जो मेरे बजट से बाहर थी, लेकिन मैंने फिर भी पैसे दिए। कुछ दिनों बाद, जब मैंने उनसे संपर्क किया और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब मुझे समझ आया कि मैं साइबर अपराध के जाल में फंस चुकी हूँ। मुझे पूरी तरह से धोखा और निराशा का एहसास हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को

  नारायण सेवा संस्थान का निशुल्क आर्टिफिशियल लिम्ब शिविर 15 को एमपी के 750 से ज्यादा दिव्यांगों को लगेंगे नारायण लिम्ब इंदौर । देश-विदेश में दिव्यांगजनों और मानव सेवा के लिए पहचाने जाने वाले उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान द्वारा मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के लिए 15 सितम्बर को निःशुल्क नारायण लिम्ब- कैलीपर्स फिटमेंट शिविर व […]

Madhya Pradesh: डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार

  डॉ. सुदाम खाड़े को माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरू का अतिरिक्त प्रभार भोपाल : राज्य शासन ने आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. सुदाम खाड़े को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ कुलगुरू, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। राज्य शासन द्वारा डॉ. खाड़े को प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश का कार्यकाल […]