पूजा खेडकर आईएएस नहीं रही , भविष्य में नहीं दे पाएंगी कोई एग्जाम

 

पूजा खेडकर आईएएस नहीं रही , भविष्य में नहीं दे पाएंगी कोई एग्जाम

– यूपीएससी ने पूजा खेडकर की उम्मीदवारी को किया रद्द

नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी के रूप में पूजा खेडकर का चयन रद्द कर दिया है। साथ ही भविष्य में संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित होने वाले किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर भी रोक लगा दी है। यूपीएससी ने कहा है कि खेडकर को सिविल सेवा परीक्षा के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और कई बार फर्जी पहचान बनाकर परीक्षा देने का भी दोषी पाया है।
आयोग ने कहा है की 18 जुलाई, 2024 को सिविल सेवा परीक्षा-2022 (सीएसई-2022) की अनंतिम रूप से अनुशंसित उम्मीदवार पूजा खेडकर को धोखाधड़ी के लिए एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। उसने अपनी फर्जी पहचान दिखाकर परीक्षा नियमों में दी गई स्वीकार्य सीमा से अधिक प्रयास किए थे।
-30 जुलाई तक का दिया गया था समय
पूजा खेडकर को 25 जुलाई तक नोटिस का जवाब देना था, लेकिन उन्होंने 4 अगस्त तक का समय मांगा। यूपीएससी ने उन्हें 30 जुलाई तक का समय दिया और स्पष्ट किया कि यह अंतिम अवसर था। इसके बाद समय में कोई विस्तार की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही यह हिदायत भी दी गई थी कि अगर समय सीमा तक कोई जवाब नहीं मिला तो यूपीएससी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र है। लेकिन समय सीमा बढ़ाए जाने के बावजूद, पूजा खेडकर ने निर्धारित समय में अपना स्पष्टीकरण नहीं दिया।
यूपीएससी की ओर से कहा गया है कि उपलब्ध रिकॉर्ड की जांच की गयी। जिसमें पूजा खेडकर को सीएसई-2022 के नियमों उल्लंघन में दोषी पाया गया। जिसके बाद उनकी अनंतिम उम्मीदवारी रद्द कर दी गई और उसे भविष्य की सभी परीक्षाओं से स्थायी रूप से वंचित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के परिसर में एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में राज्य […]

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय चैंपियन सिंगापुर । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। उनकी उम्र महज 18 साल है। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने को 14वें […]