लोकमान्य तिलक की जन्मस्थली रत्नागिरी को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाना चाहिए !

 

लोकमान्य तिलक की जन्मस्थली रत्नागिरी को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाना चाहिए !

इंदौर – देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए कार्यों में लोकमान्य तिलक जी का स्थान अग्रणी है। उनके इन्हीं कार्यों के कारण लोकमान्य तिलक को सेल्यूलर जेल (काला पानी) भेजा गया था। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को पूरे देश में फैलाया और अंग्रेजों ने उन्हें ‘भारतीय अशांति का जनक’ कहा था। लोकमान्य उपाधि प्राप्त ध्येयवादी व्यक्तित्व की 1 अगस्त के दिन पुण्यतिथि मनाई जाती है । स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए दिए गए उच्च बलिदान के बावजूद भी रत्नागिरी शहर में (महाराष्ट्र) तिलक लेन में उनका जन्म स्थान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था। पुरातत्व विभाग को इसके जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए और लोकमान्य तिलक के जन्मस्थान को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाना चाहिए, ऐसी मांग हिंदू जनजागृति समिति ने रत्नागिरी में एक पत्रकार परिषद ले कर स्मारक के दु:स्थिति को उजागर करके की । कुछ स्थानीय नागरिको ने भी स्मारक की दु:स्थिति प्रसिद्ध माध्यमों द्वारा समाज के सामने रखी । उसके बाद स्थानीय लोकप्रतिनिधि ने स्मारक दुरुस्ती के लिए निधि मंजूर करवा लिया । वर्तमान स्थिति में स्मारक के दुरुस्ती का काम पुरातत्व खाते की तरफ से शुरू हुआ है, लेकिन अभी भी पूरा नहीं हुआ है । इस जन्मस्थान की छत की टाइलें टूटी हुई थी और दीवारों पर काई उग आई थी । दीवारों में जगह-जगह दरारें थी। पुरातत्व विभाग द्वारा प्रदर्शित बोर्ड जंग खा चुका था तथा उस पर लिखी बातें अस्पष्ट थी। देश भर से सैकड़ों पर्यटक और छात्र इस जगह को देखने आते हैं। वे इस जगह के बारे में अधिक जानकारी के लिए ब्रोशर मांगते हैं, लेकिन स्मारक पर ऐसा कोई ब्रोशर उपलब्ध नही था। लोकमान्य तिलक पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाकर यहां आने वाले दर्शकों को दिखाई जानी चाहिए थी या उनके द्वारा लिखी गई पुस्तकों को यहां रखा जाना चाहिए था, लेकिन स्मारक यानी उनके जन्मस्थान पर इन सब चीजों का अभाव था। लोकमान्य तिलक के स्मारक की उपेक्षा को देखते हुए, जैसा कि उन्होंने अपेक्षा की थी, ‘स्वराज्य’ को ‘सुराज्य’ बनने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore:Madhya Pradesh -अनन्या पांडे ने किया स्केचर्स (Skechers) के नए इंदौर स्टोर का भव्य उद्घाटन

  Indore : Madhya Pradesh – अनन्या पांडे ने किया स्केचर्स (Skechers) के नए इंदौर स्टोर का भव्य उद्घाटन इंदौर – स्केचर्स, कम्फर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी ने मध्य प्रदेश के शालीमार टाउनशिप के सामने, एबी रोड पर निरंजनपुर सर्किल के पास स्थित हाई स्ट्रीट अपोलो में अपना पांचवां इंदौर स्टोर खोला। ब्रांड ने आज बॉलीवुड स्टार […]

Indore: Madhya Pradesh- पिता की याद में मां के साथ रोपे 21 पौधे

  Indore: Madhya Pradesh- पिता की याद में मां के साथ रोपे 21 पौधे इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी जी के पर्यावरण अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत सोमवार को पत्रकार लोकेंद्रसिंह थनवार सिंह ने अपने पिता श्री कैलाश सिंह जी की जयंती के अवसर पर अपने निवास स्थान रतलाम कोठी में अपनी […]