दर्शकों के दिलों पर छाई ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को खूब मिल रहा प्यार

 

Mumbai: यजुर मारवाह, रामेन्द्र चक्रवर्ती, अर्शिन मेहता स्टारर फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म को एक ओर जहां अधिकतर क्रिटिक्स से चार स्टार्स मिले हैं, तो वहीं दर्शकों के दिलों तक भी ये फिल्म पहुंच गई है। फिल्म के डायरेक्टर संजोग मिश्रा हैं और फिल्म में गौरी शंकर, अवध अश्विनी, आशीष कुमार और रौनव वर्मा ने भी अच्छा काम किया है। सिनेमाई वर्ल्ड में बेहद कम ऐसे डायरेक्टर्स हैं जो ऐसे विषयों को चुनते हैं, जहां पर बेबाकी से बात की जा सकती है. वहीं फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाना भी बड़ी बात है. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ इन दोनों ही पहलूओं पर खरी बैठती है. इस फिल्म को देखते हुए ‘द केरल स्टोरी’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ की भी याद आ रही है। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की कहानी और जिस तरह से इसे दिखाया है, उसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ में दिखाया गया है कि कैसे पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के साथ रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों की वजह से क्या क्या हुआ? फिल्म में मीडिया के कामकाज और तत्कालीन प्रदेश सरकार के काम पर भी रोशनी डाली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने इंदौर में किया कल्याण ज्वेलर्स के पुनर्निर्मित शोरूम का उद्घाटन

  बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने इंदौर में किया कल्याण ज्वेलर्स के पुनर्निर्मित शोरूम का उद्घाटन उद्घाटन के मौके पर बड़ी छूट की घोषणा इंदौर – भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड में से एक, कल्याण ज्वेलर्स ने आज इंदौर के एमजी रोड पर अपने शोरूम को नए रूप में लॉन्च किया। […]