श्रद्धा मिश्रा बनीं ‘सा रे गा मा पा’ की विजेता, ट्रॉफी संग 10 लाख रुपये जीते

श्रद्धा मिश्रा बनीं ‘सा रे गा मा पा’ की विजेता, ट्रॉफी संग 10 लाख रुपये जीते

मुंबई। श्रद्धा मिश्रा जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी टीवी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ की विजेता बन गयी हैं। सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा 2024’ के ग्रैंड फिनाले में सुभाश्री देबनाथ, श्रद्धा मिश्रा और उज्जवल मोतीराम के बीच टक्कर देखने को मिली थी। काफी रोमांचक मुकाबले के बाद बाकी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए श्रद्धा मिश्रा ने ‘सा रे गा मा पा’ के इस सीजन की विनिंग ट्रॉफी और 10 लाख रुपये प्राइज मनी जीत ली। सुभाश्री देबनाथ और उज्जवल मोतीराम पहले और दूसरे रनरअप रहे हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद श्रद्धा ने भावुक होते हुए कहा, ‘मेरे लिए तो ये किसी सपने के पूरे होने जैसा अनुभव रहा। मेरी सा रे गा मा पा की जर्नी काफी अद्भुत रही। मैंने बहुत कुछ सीखा। जिस तरह से जजेज ने मुझे सपोर्ट दिखाया और मेंटर्स ने गाइड किया, मेरे लिए ये एक्स्पीरियंस काफी अच्छा रहा। जिस तरह से मुझे लोगों का प्यार मिला, उसकी मैं उम्मीद नहीं कर रही थी। मैं हर किसी की आभारी हूं।’ श्रद्धा ने बताया कि उनका एक सपना है कि वो अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाएं। एक ऐसा स्पेस जहां वो म्यूजिक क्रिएट कर सकें, कम्पोज कर सकें और खुद को पूरी तरह म्यूजिक के जरिए एक्सप्रेस कर पाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात

सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात रोगियों के समय पर इलाज के लिए दान की 4 एंबुलेंस Mumbai: एक्टर सोनू सूद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपनी नेकदिली के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक नेक काम के सिलसिले में सोनू ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू […]

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी

42 की उम्र में प्रियंका के बोल्ड फोटोशूट ने मचाई सनसनी Mumbai: ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की वेडिंग में बिजी है। इसी बीच प्रियंका चोपड़ा का एक बोल्ड फोटोशूट खूब वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों में पीसी किलर अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपड़ा की नई […]